दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां सियासी दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर अभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जारी है। कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है जिसमें 16 नामों की घोषणा हुई है।
Read Also: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट ?
आपको बता दें, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट मंगलवार रात को जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 16 नाम सामने आए हैं। इससे पहले आज राहुल गांधी ने दिल्ली के लोगों के बीच आकर मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया था।
Read Also: India Open बैडमिंटन टूर्नामेंट में त्रिसा-गायत्री की हार, टूटा खिताब जीतने का सपना
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा, किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कंवर करण सिंह, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबाणी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगेराम, आरके पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा, गोकलपुर से ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter