( प्रियांशी श्रीवास्तव): दिल्ली नगर निगम चुनाव हेने वाले है ऐसे में चुनावी प्रकियाएं अपने आखिरी पड़ाव पर आ पंहुची है । आज एमसीडी चुनाव के लिए नांमाकन भरने का भी आखिरी दिन है। नगर निगम चुनाव के लिए सिलेसिलेवार सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। एमसीडी चुनाव के लिए आज करीब 1500 उम्मीदवार नामांकन पर्चा भर सकते हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही प्रमुख पार्टियों ने सभी 250 वॉर्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन तीनों पार्टियों के सभी 750 उम्मीदवारों के अलावा कई अन्य निर्दलीय और दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी भी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Read also:T20 वर्ल्ड कप 2022 में हुई इंग्लैण्ड की जीत, पाकिस्तान ने दिया था 138 रनों का लक्ष्य
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 68 अलग अलग जगहों पर नांमाकन दाखिल किया जाएगा। सभी जिलों के डीएम और एसडीएम दफ्तर के लावा कई और सरकारी दफ्तरों , संस्थानों, स्कूलों में भी नांमाकन करने की सुविधा होगी। सभी उम्मीदवार अपने अपने वॉर्ड के हिसाब से पर्चा दाखिल करने पंहुचेंगे । दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नांमाकन दौरान विरोधी पार्टियों के समर्थकों के बीच किसी प्रकार की झड़प ना हो और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस भी सभी नामांकन केंद्रों के बाहर बैरिकेडिंग करेंगी और भीड़ को मुख्य परिसर से कुछ दूर ही रोकने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सिर्फ उम्मीदवार और उनके साथ चंद लोग ही दफ्तर में जा सकें। शाति बनाए रखने के लिए प्रसासन ने पुख्ता इंतजाम किए है । Delhi MCD Election 2022
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
