दिल्ली-NCR में हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। अक्टूबर महीने में हो रही इस बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे साथ ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है।
Read Also: NewBookLaunch: चेतन भगत ने नई किताब लॉन्च की, 12 ईयर्स माई मेस्ड अप लव स्टोरी है नाम
आपको बता दें, दिल्ली-NCR में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इससे मौसम का मिजाज बदल गया और हवाओं में ठंडक महसूस हो रही है। अक्टूबर महीने में हो रही इस बारिश से सर्दी की एंट्री हो रही है।
दिल्ली-NCR में 5 अक्टूबर की रात से बारिश का ये सिलसिला जारी है। कई इलाकों में जलभराव होने और सड़कों पर जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को पिछले दिनों से पड़ रही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई थी, जो पूरी हुई है।