दिल्ली(अजीत सिंह):दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से अभी तक दिल्ली वालों को निजात नहीं मिल पायी है, लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगो की सांसें घूंट रही है। बढ़ते प्रदूषण से दिल्लीवासियों के लिए स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है, वही सरकार द्वारा कई अहम फैसले भी लिए गए, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का AQI लेवल 300 के पार दर्ज किया जा रहा है जो बेहद ही संवेदनशील है।
वहीं दिल्ली मे प्रदूषण से निजात पाने लिए, दिल्ली सरकार द्वारा कुछ पाबंदियां लगाई गई थी, जिन की मियाद आज खत्म हो रही है, जैसे-
स्कूल-कॉलेजों को किया गया है बंद, दिल्ली-एनसीआर के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों मे है वर्क फ्रॉम होम, सभी तरह की कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर भी रोक लगी हुई है , गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सारे ट्रकों की एंट्री पर अभी रोक लगी हुई है, इसमें सिर्फ जरूरी सामानों को ढोने वाले ट्रकों को ही छूट दी गई है। प्रदूषण को कम करने के लिए इन पाबंदियों को लगाया गया था ।
ALSO READश्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए
एक्सपर्ट के अनुसार अभी प्रदूषण को लेकर सख्ती बनी रहनी चाहिए, यह भी संभव है अगले एक हफ्ते तक तापमान बढ़ सकता है, इस तरह के कदम बार बार नहीं उठाए जा सकते, इसलिए इन पाबंदियों को करीब एक हफ्ते तक और बढ़ाया जाना चाहिए, अब देखना होगा कि दिल्ली सरकार द्वारा क्या फैसला लिया जाता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
