बरेली बवाल: हिंसा भड़काने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा को किया गया गिरफ्तार

#Bareilly

Bareilly Riots: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान हुई हिंसा पर सरकार और प्रशासन सख्त है। बरेली में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने आज मौलाना तौकीर रजा समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 39 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। वहीं इस हिंसा को लेकर बरेली क्षेत्र के अलग-अलग थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। Bareilly

Read Also: Bigg Boss19: अभिनेत्री गौहर खान ने ‘वीकेंड के वार’ में अमाल मलिक को कहा धोखेबाज

आपको बता दें, बरेली हिंसा मामले में सरकार सख्त है और पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हिंसा भड़काने के आरोप में शनिवार को मौलाना तौकीर रज़ा समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने हिंसा को लेकर कुल 10 मुकदमें दर्ज किए हैं। साथ ही 39 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस 60 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। Bareilly

इसके दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज एक कार्यक्रम में बरेली हिंसा पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि- कभी-कभी बुरी आदतें जाती नहीं लोगों की तो उसके लिए उनकी डेंटिंग-पेंटिंग करवानी पड़ती है कायदे से। जिससे उनकी बुरी आदतों को हम ठीक कर सकें। उन्होंने कहा- बरेली में मौलाना भूल गया कि शासन किसका है…ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। Bareilly

जानिए क्या है मामला ? Bareilly

बीते शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर आई लव मोहम्मद के समर्थन में शहर में भारी भीड़ जुटी थी और मौलाना के नदारद रहने पर भीड़ बेकाबू हो गई। इसके बाद उपद्रवियों ने खलील स्कूल चौराहे के पास दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और शहर की शांति व्यवस्था चौपट कर दी। नावल्टी चौराहे पर पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया और श्यामगंज में फायरिंग भी हुई। शहर में करीब 3 घंटे तक उपद्रव चलता रहा और शहर को जाम करने का प्रयास किया गया। फिर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया, तब जाकर हालात काबू में आए। इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मौलाना ने कहा था यह मामला जितना दबाया जाएगा, उतना ही उभरेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *