लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।
Read Also: PM मोदी: स्वतंत्रता सेनानियों ने ‘स्वतंत्र भारत’ दिया, इस पीढ़ी को ‘समृद्ध भारत’ बनाना चाहिए
ओम बिरला लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।ओम बिरला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में शामिल होकर मन असीम गौरव और सम्मान से अभिभूत है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी और अनगिनत स्वतंत्रता सेनानी सदैव हमारे आदर्श रहेंगे। उनके त्याग, साहस और देशप्रेम की गाथा हृदय में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करती रहेगी; और सत्य, एकता व प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देती रहेगी।
