हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 में शनिवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के बाद हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश ने डिविजन ए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र में मनाया रक्षाबंधन का पर्व
पहले क्वार्टरफाइनल में हरियाणा ने ओडिशा को 4-1 से मात दी। हरियाणा की ओर से काजल ने मैच की शुरुआत में ही दूसरे मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सुप्रिया (27’), कप्तान साशी खासा (36’) और सादी (60’) ने एक-एक गोल कर हरियाणा की जीत सुनिश्चित की। ओडिशा की ओर से एकमात्र गोल अमीषा एक्का ने 47वें मिनट में किया।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ, जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। छत्तीसगढ़ की यशोदा ने 2वें मिनट में पहला गोल किया, वहीं मध्य प्रदेश की हुडा खान ने 15वें मिनट में बराबरी दिलाई। शूटआउट में कप्तान रुखमणी ने छत्तीसगढ़ के लिए दो गोल किए जबकि मध्य प्रदेश की काजल एक ही गोल कर सकीं, जिससे छत्तीसगढ़ 2-1 से विजयी रही।
तीसरे क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने पंजाब को 3-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। पंजाब की पवनप्रीत कौर ने 6वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन झारखंड की स्वीटी डुंगडुंग ने अगले ही मिनट (7′) में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद शांति कुमारी (22′) और रोशनी ऐंद (46′) ने गोल कर झारखंड को जीत दिलाई।
Read Also: रक्षाबंधन पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बांधी गई 250 किलो की विशाल राखी
दिन के अंतिम मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। तीसरे क्वार्टर में सल्लू पुंखरम्बम (36’) ने उत्तर प्रदेश के लिए पहला गोल किया। इसके तुरंत बाद महाराष्ट्र की दीक्षा नितिन शिंदे (45′) ने बराबरी का गोल किया। लेकिन अंतिम क्वार्टर में रश्मी पटेल (55’) के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल ने उत्तर प्रदेश को जीत दिलाई। अब सेमीफाइनल मुकाबलों में इन चारों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।