India AI Mission- India AI मिशन को लेकर क्या है सरकार का प्लान, युवाओं को होगा बड़ा फायदा?

Artificial intelligence, AI, IndiaAI Mission, IndiaAI Mission, IndiaAI Innovation Centre, IndiaAI Dataset Platform, IndiaAI Application Development Initiative,

India AI Mission- मोदी सरकार की कैबिनेट ने आज IndiaAI मिशन (India AI Mission) के लिए 10,300 करोड़ रुपये से अधिक के आवंटन को मंजूरी दे दी है. IndiaAI मिशन भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और भारत को नई दिशा की ओर लेकर जाएगा। भारत सरकार का ये कदम भारत की AI टेक्नोलॉजी को काफी आगे तक लेकर जा सकता हैं. और भारत को नई दिशा की तरफ ले जाना का भारत सरकार का महत्वपूर्ण कदम हैं

AI मिशन है क्या?
एआई मिशन का मतलब है “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन”। यह मिशन एक प्रकार की कार्य योजना होती है जो किसी विशेष क्षेत्र में एकाधिक कार्यों को पूरा करने के लिए तकनीकी तरीकों का उपयोग करती है, जो कि मुख्य रूप से मानवों को मदद करते हैं। एआई मिशन विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किए जा सकते हैं, जैसे स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, वाणिज्य, और अन्य बहुत सारे। इसका मुख्य उद्देश्य होता है मानवों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और उनके जीवन को सुगम बनाना।

Read also –Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस प्रवक्ता Surendra Rajput ने लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर बोल दी बड़ी बात

क्या है सरकार का प्लान

AI मिशन के तहत सरकार का 10 हजार से अधिक GPU लगाने का प्लान बना रही हैं. GPU एक खास तरह का कंप्यूटर हैं जो कि AI को चलानें में मदद करेंगा. और इसके अलावा सरकार हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं पर आधारित डेटासेट्स के साथ 100 अरब से ज्यादा पैरामीटर्स वाले फाउंडेशनल मॉडल्स भी विकसित करेगी. ये मॉडल स्वास्थ्य, कृषि और गवर्नेंस जैसे जरूरी क्षेत्रों में इस्तेमाल होंगे.

आपको बता दे कि 50 से ज्यादा मंत्रालयों में AI क्यूरेशन यूनिट्स भी बनाई जाएंगी.और साथ ही AI मार्केटप्लेस भी बनेगाजहां एआई सर्विस और प्री-ट्रेंड मॉडल्स उपलब्ध होंगे. सरकार अलग-अलग विभागों में भी AI के लिए खास कमरे बनाएगी. इन कमरों में अधिकारी सीख सकेंगे कि AI का इस्तेमाल अपने काम को आसान बनाने के लिए कैसे करें. सरकार एक ऐसा ऑनलाइन बाजार भी बनाएगी जहां एआई से जुड़े उपकरण और पहले से सीख चुके मॉडल मिलेंगे. इससे जो लोग AI का इस्तेमाल करके नई चीजें बनाना चाहते हैं उन्हें काफी मदद मिलेगी.

Read also – Ghazipur Bus Accident- गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,10 की मौत,कई लोग आग में झूलसे

AI करेगा युवाओं को तैयार- AI मिशन की मकसद ये भी हैं कि AI को ज्यादा से ज्यादा लोग सीख सकें.AI सिखाने के लिए भारत सरकार दो खास कार्यक्रम भी शुरू करेगी.कार्यक्रम ‘इंडिया एआई फ्यूचरस्किल्स प्रोग्राम’ कहलाता है. इस कार्यक्रम के तहत सरकार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री वाले AI कोर्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. इसका मतलब है कि अब ये कोर्स सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी कराए जाएंगे.

दूसरी पहल है हर जगह डेटा और AI लैब्स स्थापित करना. ये लैब्स देशभर में खोली जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शुरुआती स्तर का डेटा और AI का कोर्स करने का मौका मिले.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *