Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान बीते शुक्रवार को बादल फटने के कारण आए सैलाब में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जिनमें से 2 महिला श्रद्धालु राजधानी दिल्ली की थी। वहीं उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिजनों से मुताकात की और 10 लाख मुआवजे का ऐलान किया। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर दी।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर मुआवजे की दी जानकारी
सीएम केजरीवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में बताया कि, दिल्ली की रहने वाली बीरमती जी और प्रकाशी जी का अमरनाथ जी की यात्रा पर बादल फटने से स्वर्गवास हो गया। मैं अभी उनके परिवारों से मिला। हर परिवार को दस लाख रुपए की सहायता देंगे। उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे। और जो भी मदद होगी करेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
दिल्ली की रहने वाली बीरमती जी और प्रकाशी जी का अमरनाथ जी की यात्रा पर बादल फटने से स्वर्गवास हो गया। मैं अभी उनके परिवारों से मिला। हर परिवार को दस लाख रुपए की सहायता देंगे। उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे। और जो भी मदद होगी करेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें pic.twitter.com/ouDuu602YL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 11, 2022
फिर शुरु हुई अमरनाथ यात्रा
आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के कारण आए सैलाब में 16 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि की गई है और करीब 40 लोगों के लापता होने की खबर है। सैलाब में बह गए श्रद्धालुओं की तलाश अभी भी जारी है। हालांकि इस बीच अब अमरनाथ यात्रा फिर से शुरु हो गई है। बता दें कि, जम्मू बेस कैंप से पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नया जत्था रवाना हो गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
