सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि 2024 भारतीय सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का साल होगा।सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली में सालाना सेना संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।जनरल मनोज पांडे ने बताया कि सेना में नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर संचार सिस्टम, ड्रोन और सर्विलेंस सभी को शामिल किया गया।सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारतीय सेना ने पिछले कुछ सालों में युद्ध में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
Read also-Mumbai Airport: स्वैग के साथ रकुलप्रीत ने लगाया ‘देसी तड़का’, लूट ली लाइमलाइट -वीडियो वायरल
जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख: हमने तय किया है कि 2024 भारतीय सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का साल होगा। सेना में नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा रहा है। उभरती टेक्नोलॉजी, रक्षा तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना, और हमारे सैनिकों की तकनीकी सीमा को बढ़ाना या मैं कहूंगा कि तकनीकी योद्धाओं और कमांडरों को काबिल बनाना।
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

