दीपा पाल – बिग बॉस सीजन 12 में नजर आने वाली एक्ट्रेस कृति वर्मा एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है।ऑफिसर टैक्स रह चुकी एक़्ट्रेस कृति का नाम 263 करोड़ रूपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में सामने आया है। ईडी लगातार इस मामले की जांच कर रही है। कृति पर आरोप है कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से पैसा प्राप्त किया है, इस मामले के लेकर ईडी ने कई बार पूछताछ के लिए अपने ऑफिस भी बुलाया। अगर हम पूरे मामले की बात करें तो पिछले साल सीबीआई ने कुछ लोगों के खिलाफ धोखे से टैक्स रिफंड जारी करने के मामले में कई केस दर्ज किए।
इस मामले में टैक्स विभाग के कई दिग्गज अभिनेता के नाम सामने आए। इस आयकर विभाग के सीनियर सहायक तानाजी मंडल अधिकारी पनवेल के व्यापारी भुषण अनंत पाटिल समेत कई लोग शामिल थें। ED ने PMLA के तहत जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस पूरे मामले के मुख्य अभियुक्त तानाजी मंडल जब इनकम टैक्स में काम कर रहे थे तब उनके पास RSA टोकन तक पहुंचा हुआ करती थी।
Read also:- कपिल शर्मा का डेब्यू सॅान्ग हुआ रिलीज, रोमाटिक अंदाज में दिखे कॅामेडियन
उनके पास कई बड़े अधिकारियों के क्रेडेंशियल थे। उन पर अब ये आरोप लगा है कि उन्होंने लॉग इन क्रेडेंशियल का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पैसो को बाद भूषण अनंत पाटिल और अन्य लोगों से जुड़े कई खातों में ट्रांसफर कर दिया। हाल ही में PMLA का अंदर में महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्थित 69.65 करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति पर कब्जा कर लिया जिनका संबंध राजेश शेट्टी, सारिका, भूषण अंनत पाटिल, कृति वर्मा से है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
