Mumbai News: मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई, जिससे 35 लोग घायल हो गए, जबकि 100 लोगों के दबे होने की आशंका है।अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि ये हादसा शाम चार बजकर करीब 30 मिनट पर छेदानगर जिमखाना के पास हुआ।उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
Read also-Saudi Smash 2024: टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने प्राप्त की करियर की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि- किया बड़ा उलटफेर
अधिकारी ने बताया, “हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं, जबकि 100 लोगों के होर्डिंग के नीचे दबे होने की आशंका है।”उन्होंने बताया कि मौके पर एंबुलेंस भी भेजे गए हैं।बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।उन्होंने बताया कि क्रेन और गैस कटर को भी बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंचाया गया है।अधिकारी ने बताया कि घायलों को नगर निगम केराजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है।
Read also-Bihar News: पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं तो हम पहना देंगे- PM मोदी
मौसम में हुए अचानक से बदलाव के कारण मुंबईवालों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के कारण दिन का तापमान नीचे गिर गया है. IMD के मुताबिक, अगले 3 से 4 घंटो तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और गरज-चमक के साथ मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।आपको बता दें कि मुंबई में खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था । जिसके कारण यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
