Delhi Metro Phase 4:दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रविवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में प्राथमिकता वाले सभी तीन कॉरिडोर पर 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।बताया गया है कि 2026 में 65 किलोमीटर के नए रूट चालू करने का टारगेट है।अगस्त के महीने में जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर खुलने वाला वाला है । ऐसा बताया गया कि दो महीने बाद इस रूट पर मेट्रो दौड़ने लगेगी ।दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि टारगेट पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चौथे चरण पर काम दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन कोविड महामारी और पेड़ों को काटने की मंजूरी मिलने में देरी की वजह से 2020 से 2022 तक काम सुस्त रहा।
Read Also: Health: सावधान! बरसात में दही का सेवन हो सकता है खतरनाक, जानें इसका कारण…
DMRC ने कही ये बात – डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर पिछले डेढ-दो साल से ही काम चल रहा है। इससे डीएमआरसी को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए करीब चार साल का समय मिल गया है।डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के प्रिंसिपल एग्जैक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा, “फिलहाल सभी तीन कॉरिडोर पर 50 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारे पर करीब 80 प्रतिशत सिविल काम पूरा हो चुका है।”उन्होंने कहा, “एरोसिटी-तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन) कॉरिडोर में सुरंगें बनाने का काम तेजी पर है।”
Read Also: टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीतने पर BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय शाह का बड़ा ऐलान
लोगों को मिलेगी ये सुविधा- पूरा मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर भी अगले साल खुलने की संभावना है।चौथे चरण में दो और कॉरिडोर इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर को भी हाल में मंजूरी मिली है।डीएमआरसी भूमि अधिग्रहण, जंगलों की सफाई और पेड़ों को काटने की मंजूरी मांग रही है। अनुज दयाल ने कहा कि सिविल काम की योजना और टेंडर पर आगे का काम चल रहा है।
