(कुणाल शर्मा):आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसको लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। लगातार दिल्ली की तीनों ही पार्टियां द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच शनिवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से एक खास तरीके से बीजेपी अपनी एजेंसीओ का इस्तेमाल करके झूठी ईमारत बनाने के कोशिश मे लगे हुए है। बीजेपी नें सतेंद्र जैन के यहां छापा मारा कई और लोगो के यहां छापा मारा पहले दी खबर चलाते है। ED ने जिन जगह छापा मारा उनमें से किसी एक के घर पर या दो तीन लोगों के घर पर जमा करले तों 3 या 3.50 करोड़ रुपए की रिकवरी बताई। वो सतेंद्र जैन के कौन थे यह नहीं बताया वह सत्येंद्र जैन के रिश्तेदार थे या नहीं थे यह भी नहीं बताया। उनका सत्येंद्र जैन के साथ क्या लेना-देना है यह भी नहीं बताया।वही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिनों बाद खबर इस तरीके से चलवाना शुरू करते हैं कि सत्येंद्र जैन एंड एसोसिएट चलो आते हैं लेकिन एसोसिएट तो वह होता है जिसका उनके साथ लेना-देना होता है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरी कई बार बीजेपी के प्रवक्ताओं के साथ इसी मामले को लेकर बहस हुई लेकिन उन्होंने एक बार भी सवालों का जवाब नहीं दिया।
वही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट में भी यही हो रहा है कोट पूछती है क्या क्रिमिनलिटी है और ED के पास कोई जवाब नहीं है और कई बार ED के वकील समय मांग चुके हैं लेकिन ED से यह साबित नहीं हो रहा है कि सत्येंद्र जैन ने गैरकानूनी तरीके से क्या काम किया है वही उसके बाद मनीष सिसोदिया के यहां पर छापा मारा 30 जगह और छापा मारा उनके गांव में छापा मारा उनके लॉकर खंगाले कुछ नहीं मिला और एक रुपया भी गैरकानूनी नहीं मिला कोई गैरकानूनी संपत्ति का कागज नहीं मिला। ED हर बार यही कह रही है कि मिलेगा आगे मिल सकता है गैर कानूनी कागजात मिल सकते हैं। वही दूसरी और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में लगभग 100 जगह छापेमारी की गई है। लेकिन ED को कुछ हासिल नहीं हुआ। बीते दिन यानी शुक्रवार को हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान पर एजेंसियों का गलत उपयोग करके बीजेपी नें ACB की छापेमारी कराई। लेकिन तब भी उनको कुछ नहीं मिला।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के 2 एड्रेस हैं A-9 खजूरी रोड जोदाबाई एक्सटेंशन के अंदर ACB कुछ नहीं मिला ना कोई पैसा मिला ना कोई बंदूक मिली और ना कोई कारतूस मिले और वही दूसरा एड्रेस है उनका 792 गली नंबर 7 जाकिर नगर मदीना अपार्टमेंट वहां भी ACB की टीम को कुछ नहीं मिला ना कोई पैसा मिला ना कोई कारतूस मिले और ना ही कोई बंदूक मिली।
Read also:हरियाणा के नवनियुक्त प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया PM मोदी का जन्मदिन
लेकिन केंद्र सरकार ने यह शोर मचा रखा है कि अमानतुल्लाह खान के घर पर बंदूक मिली कारतूस मिले और कैश मिला। लेकिन जब आम आदमी पार्टी ने उनसे यह पूछा कि अमानतुल्ला खान के आवास पर यह सब चीजें मिली तो क्या FIR दर्ज की गई लेकिन ACB की टीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2 FIR दर्ज हुई है वो भी दो अलग-अलग लोगों पर हामिद अली ख़ान इनके ऊपर एक आर्म्स एक्ट की एफआइआर दर्ज हुई है और वही एक आदमी है कॉफर इमाम सिद्धकी इनके ऊपर एफआईआरदर्ज हुई है। लेकिन हम यह पूछना चाहते हैं कि क्रिमिनल लॉ के अंदर आप किसी के घर में कुछ भी ढूंढ लो तो आप दूसरे आदमी के साथ उसका कंपैरिजन कैसे कर सकते हैं। लेकिन जो आदमी बिजनेस कर नहीं रहा तों उसके उसके साथ उसका संबंध यह लोग कैसे बता सकते है। सौरभ भारद्वाज नें कहा की अमानतुल्लाह खान का तों कोई बिजनेस है ही नहीं है। सिर्फ और सिर्फ यह लोग हताशा है बीजेपी गलत तरीके से एजेंसियों का इस्तेमाल कर आप नेताओं को परेशान करने में जुटी हुई है। बीजेपी इस समय बौखला गई है कि गुजरात में जिस तरीके से आप पार्टी को लोकप्रियता मिल रही है लोगों का प्यार मिल रहा है उससे बीजेपी घबरा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
