( सत्यम कुशवाह ), लखनऊ- CM योगी ने PAC ( पीएसी ) के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार PAC कार्मिकों के कल्याण और मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। PAC के सभी अधिकारियों, कार्मिकों और उनके परिजनों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं!
PAC के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “उत्तर प्रदेश PAC के कार्मिक अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और तत्परता से निर्वहन करते हुए राज्य के अंदर कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश PAC का इतिहास इस दृष्टि से सदैव स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
Read Also: Metro Accident: सफर करें मगर रहें सावधान ! एक कपड़ा भी ले सकता है किसी की जान ?
उन्होंने कहा “PAC बल में महिलाओं को भी स्थान प्राप्त हो, इस दृष्टि से प्रदेश सरकार ने जनपद लखनऊ, गोरखपुर और बदायूँ में 03 महिला बटालियन की स्वीकृति दी है।” इसके साथ ही उन्होंने कई घोषणाएं की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
