Firing on Salman Khan House: सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी के बाहर अज्ञात दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।जैसे ही ये घटना सोशल मीडिया में वायरल हुई हडकंप मच गया। सलमान खान के घर के बाहर हमला करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आई है।सामने आई तस्वीरों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि हमलावरों की उम्र करीब 25 से 30 साल है।वहीं एक हमलावर सफेद व काली टी शर्ट में नजर आ रहा है।जबकि दूसरा हमलावर लाल टी शर्ट में देखा जा सकता है।
Read also-मैसूर की रैली में पीएम मोदी ने जनता को किया संबोधित -विपक्ष के लिए कही बात , जानें
पुलिस ने कही ये बात…
मुंबई पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है। दोनों ही हमलावरों को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में जिस गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू का नाम सामने आ रहा है, उसकी तस्वीर भी सामने आ गई है।गैलेक्सी पर फायरिंग के तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हुई ( Mumbai Police became Active ) और फॉरेंसिक टीम गैलेक्सी पहुंची (Forensic team reached Galaxy) और गैलेक्सी अपार्टमेंट की दीवारों पर गोलियों के निशान की टेस्टिंग की।
गोलीबारी की घटना से परिवार में दहशत
सलमान खान के घर के बाहर हुई इस घटना के बाद परिवार सदमे है। सलमान खान के पिता सलीम खान के चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक निवास को छोड़कर किसी बेहतर जगह पर चले जाएं। हालांकि सलमान और उनका परिवार बढ़ते तनाव के बीच शांत बने हुए हैं । गोलीबारी की इस घटना ने बॉलीवुड में हर किसी को डरा दिया है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
