Maruti Suzuki’s Total Sales : कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,68,089 यूनिट रही।कंपनी ने अप्रैल 2023 में 1,60,529 कारें बेची थी।मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,37,952 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में ये 1,37,320 यूनिट थी।
Read also-Deepfake : अनुराग ठाकुर ने क्यों कहा कांग्रेस प्रचार के लिए डर और डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल कर रही ?
ऑल्टो ( ALTO) और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अप्रैल, 2023 के 14,110 इकाई की तुलना में घटकर पिछले महीने 11,519 इकाई रह गई। बलेनो BALENO, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने घटकर 56,953 इकाई रह गई, जो पिछले साल अप्रैल में 74,935 इकाई थी।ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 जैसे यूटिलिटी वाहनों (Utility vehicles like Brezza, Ertiga, S-Cross and XL6 ) की बिक्री पिछले महीने 56,553 यूनिट रही, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 36,754 यूनिट थी।
Read also-कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने BJP पर की ये टिप्पणी – जानें क्या कुछ कहा ?
अप्रैल में वैन की बिक्री 12,060 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले यह 10,504 यूनिट थी। हल्के कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी की बिक्री अप्रैल, 2023 के 2,199 यूनिट से पिछले महीने बढ़कर 2,496 यूनिट हो गई। एमएसआई के मुताबिक, पिछले महीने उसका निर्यात 22,160 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में ये 16,971 यूनिट रहा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter