IPL 2024: कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कोई बात नहीं हुई- चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर

ipl-2024-Virat Kohli , Ajit Agarkar , BCCI Selector , Ajit Agarkar on Virat Strike rate , icc t20 world cup , t20 world cup , agarkar on virat kohli strike rate , virat kohli ipl , virat kohli strike rate in ipl , virat kohli t20 world cup-youtube-facebook-google-twitter

IPL 2024: चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने गुरुवार को कहा कि टी20 विश्व कप जैसे बड़े आयोजनों में विराट कोहली का अनुभव सोने के जैसा है। चयन समिति ने मौजूदा आईपीएल (IPL 2024)  में उनके स्ट्राइक-रेट पर कभी चर्चा नहीं की।

Read Also: Tamil Nadu: मयिलादुथुराई मंदिर में महा कुंभाभिषेकम में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी के साथ 500 रन बनाए हैं। बावजूद उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहा है, जो 147 प्लस है। कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों जैसे ट्रैविस हेड के 194 प्लस, फिल साल्ट के 180 प्लस और सुनील नरेन के 182 प्लस की तुलना में ये स्ट्राइक रेट कम है। अगरकर का मानना है कि अगर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं तो लाइन-अप में कई पावर-हिटर होते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत का सफर पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ शुरू होगा।

Read Also: VITEEE Result 2024: VIT ने VITEEE का परिमाण किया घोषित, इस लिंक पर क्लीक कर जानें अपना रिजल्ट

बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। वो आईपीएल में शानदार फॉर्म मे हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। इसके संबंध में कि आईपीएल में कैसा चल रहा है, आप अभी विश्व कप में जा रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जा रहे हैं, वहां अब भी वो गैप है। आपको ये जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां वो अंतर है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है। यदि टूर्नामेंट आईपीएल की तरह हो जाता है, तो मुझे लगता है कि हमारे पास अब भी टीम में पर्याप्त संतुलन और दूसरी सारी शक्तियां हैं, जिससे आप बराबरी कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *