Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवान भी घायल हुए हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी का सचिव दिनेश मोड़ियम और करीब 150 हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर आठ मई को डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी सुकमा, ‘बस्तर फाइटर’, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को नक्सल रोधी अभियान पर रवाना किया गया था।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह छह बजे जब सुरक्षाबल के जवान पीड़िया गांव के जंगल में थे तब सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 12 नक्सलियों के शव, बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक, देसी रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, दवाईयां और कई चीज़े बरामद की।
Read also-Telangana: कुछ समय में राहुल गांधी को कांग्रेस ढूंढ़ो यात्रा निकालनी पड़ेगी- अमित शाह
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान पीड़िया के जंगल में नक्सलियों केकैम्प को भी ध्वस्त कर दिया है।उन्होंने बताया कि इलाके में सर्च खोज अभियान जारी है।अधिकारियों ने बताया कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के दो जवान भी घायल हुए हैं।घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे बड़ी सफलता करार दिया और सुरक्षाबलों को बधाई दी।साय ने कहा, ”गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। हमारे सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।”
Read also-Tripura: अगरतला में पुलिस ने जब्त की ब्राउन शुगर, 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
राज्य के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे। नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में 30 अप्रैल को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए थे।पुलिस के मुताबिक, इस घटना के साथ, राज्य के बस्तर इलाके जिसमें
नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं। वहां सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में इस साल अब तक 103 नक्सली मारे गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
