PM Modi Varanasi Roadshow:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में मौजूद रहे।पीएम मोदी रोड शो के दौरान हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी दी।
Read also-स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली -दिल्ली पुलिस ने कही ये बात
रोड शो के दौरान 11 इलाकों में 100 जगहों पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल और पंजाबी समेत अलग-अलग समुदायों के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।शाम पांच बजे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शुरू हुआ छह किलोमीटर लंबा रोड शो श्री काशी विश्वनाथ धाम तक चलेगा।पीएम मोदी मंगलवार को लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर आम चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में एक जून को वोटिंग होगी। पीएम के यह पांच किलोमीटर लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के गेट चौराहे से शुरू हुआ । यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के संस्थापक ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Read also-राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने क्यों कहा ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रही हैं ?जानें
आपको बता दें कि भव्य रोड शो के बाद पीएम मोदी रात में वाराणसी में ही रुगेंगे। अलगे दिन पीएम मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 10:45 बजे मिनट पर NDA नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही साथ सियासी माहौल को टटोलेंगे। पीएम 11: 40 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
