Bjp-Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को मुंबई में शिवसेना (उद्धव गुट) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी (शरद पवार) अध्यक्ष शरद पवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मल्लिकार्जुन खरगे कहा कि अगर विपक्षी गुट इंडिया सत्ता में आता है, तो मौजूदा जीएसटी योजना को खत्म कर एकल और सरल जीएसटी दर लागू की जाएगी।
Read Also: Uttar Pradesh: पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, 15 साल पहले हुई थी लव मैरिज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र की गैरकानूनी महायुती सरकार का धोखा, विश्वासघात और साजिश के आधार पर बनाई गई और इसका समर्थन खुद प्राइम मिनिस्टर कर रहे हैं और उनकी रैली भी महाराष्ट्र में बहुत हो रही है और वो कहीं भी जाते हैं तो लोगों की लोगों के बीच में दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं। और हमेशा समाज को तोड़ने की बात करते हैं। तो ये देश के लिए उन्होंने गलत तरीके से अपना विचार रखकर लोगों को जो भड़काने का काम कर रहे हैं शायद ही किसी प्राइम मिनिस्टर ने ऐसा भड़काने का काम भी किया हो। तो जीएसटी को बदलकर एक सरल सिंगल रेट वाला जीएसटी लागू किया जाएगा वो फायदेमंद मुंबई को भी होगा, व्यापारियों को भी होगा और कन्फ्यूजनकम होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter