ORS: बजारों में इस समय काफी नकली और मिलावटी फूड और ड्रिंक्स धड़ल्ले के साथ बिक रहे हैं और आज के समय में नकली और असली की पहचान करना बेहद ही मुश्किल हो गया हैं. नकली और असली की समझ न होने के कारण लोग नकली प्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं और उनका सेवन भी करते हैं. इनमे से कुछ प्रोडक्ट्स में इस कदर मिलावट होती है कि इनका सेवन करने से जान भी जा सकती हैं.गर्मी का मौसम हैं.इस भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं गर्मी की वजह से लोगों को उल्टी, दस्त, लूज मोशन, बेहोशी,डायरिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं इन बीमारीयों से बचने के लिए डॉक्टर्स ओआरएस (ORS ) का घोल पीने की सलाह दे रहे हैं. और बजारों में नकली ORS की बिक्री काफी तेजी के साथ हो रही हैं.
आपको बता दे कि ओआरएस का घोल का पीने से बॉडी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स और फ्लूइड के बैलेंस को बनाए रखने का काम करता है. ऐसे में अगर आप असली की जगह नकली ORS का घोल पी रहे हैं तो फायदे की जगह आपको भारी नुकसान हो सकता है. यहां तक की जान भी जा सकती हैं
Read also- Supreme court: संसद से पारित नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नकली ORS से क्या होती हैं दिक्कतें- नकली ORS में शुगर ज्यादा होता है. अगर आप डायरिया से जूझ रहे हैं तो इसका घोल आपकी स्थिति को और बिगाड़ सकता है. साथ ही आपको डिहाईड्रेशन का शिकार बना सकता है. वहीं, नकली ORS में सोडियम भी न्यूनतम स्तर पर होता है. यह बॉडी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बिगाड़ सकता हैं.ऐसे में आपके ब्रेन में सूजन की स्थिति आ सकती है. इसके अलावा आपको कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता हैं.
Read also- हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति रईसी के मारे जाने की खबर,17 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच पाई रेस्क्यू टीम
कैसे करें नकली ORS की पहचान- आपको बता दे कि नकली ORS के पैकेट पर FSSAI सर्टिफिकेशन लिखा हो सकता है. ये फूड प्रोडक्ट की श्रेणी में मार्क होगा. वहीं, असली ORS के पैकेट पर WHO आधारित फार्मूला लिखा होगा. असल में ORS दवाओं की श्रेणी में आता है.ऐसे में आप जब ORS खरीदने जाए तो उसके पैकेजिंग पर लिखे गए दिशा -निर्देश, इसे बनाने के लिए इंग्रीडिएट्स और नियामक चिन्हों को जरूर देंखे.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter