Chirag Paswan : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (chirag paswan) ने सोमवार को पीटीआई से कहा कि एनडीए पिछले चार चरणों में 270-275 के आंकड़े पर पहुंच चुका है और बाकी चरणों में गठबंधन 400 के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगा।बिहार के वैशाली में चिराग पासवान ने पीटीआई वीडियो से कहा, ”अभी आप देखिएगा जो पिछले चार चरण का मतदान हुआ है। अभी पांचवें का हम छोड़ भी दें, तो पिछले चार चरण की वोटिंग में ही 300 प्लस सीटों पर मतदान हो चुका है।
Read also- RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result:12वीं Arts में 96.88 प्रतिशत बच्चे पास, यहां चेंक करें परिणाम
जिसमें से हम पहले ही 270-275 पर पहुंच चुके हैं। अब आज की वोटिंग, छठें चरण का अब जो 26 तारीख को होगा और सातवें चरण का जो एक तारीख को होगा। उसमें हम लोग 400 के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएंगे।”बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान का मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है।
Read also- Yami Gautam: यामी गौतम और आदित्य के घर आया नन्हा मेहमान, बच्चे का रखा ये खास नाम
चिराग पासवान ने कहा कि”इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है। अभी आप देखिएगा जो पिछले चार चरण का मतदान हुआ है (The last four phases of voting have been completed) अभी पांचवे का हम छोड़ भी दे तो पिछले चार चरण के मतदान में ही 300 प्लस सीटों पर मतदान हो चुका है। जिसमें से हम पहले ही 270-275 पर पहुंच चुके हैं। अब आज का मतदान, पांचवे चरण का, छठे चरण का अब जो 26 तारीख को होगा और सातवें चरण का जो एक तारीख को होगा (The seventh phase will be held on a date)। उसमें हम लोग 400 के आंकड़े को आसानी से प्राप्त कर जाएंगे।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
