Haryana Sabha Polls: हरियाणा में वोटिंग सही तरीके से चल रही है। यहां 10 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 46.26 फीसदी वोटिंग हुई है।करनाल विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैदान में हैं। इससे पहले सीएम रहे मनोहर लाल के इस्तीफे के कारण यहां उप-चुनाव हो रहा है।चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद, सुबह नौ बजे तक कुल वोटिंग 8.31 फीसदी थी। बाद में 11 बजे बढ़कर 22.09 फीसदी, दोपहर एक बजे 36.48 फीसदी और दोपहर तीन बजे 46.26 फीसदी हो गई।
Read also-वाराणसी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव ने किया रोड शो,दिखा -सपा-काग्रेंस समर्थकों का हूजूम
अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में वोटिंग सही तरीके से चल रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है और शाम छह बजे तक ये चलेगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने पहले कहा था कि 2,00,76,768 रजिस्टर वोटर हैं, जिनमें 94,23,956 महिलाएं और ट्रांसजेंडर समुदाय के 467 लोग शामिल हैं।चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग कुरुक्षेत्र में 50.17 फीसदी और उसके बाद सिरसा में 49.44 फीसदी हुई। गुरुग्राम में सबसे कम 41.33 फीसदी वोटिंग हुई।
अंबाला में 48.31 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 47.25 फीसदी, फ़रीदाबाद में 42.33 फीसदी, हिसार में 45.28 फीसदी, करनाल में 46.24 फीसदी, रोहतक में 49.08 फीसदी और सोनीपत में 46.14 फीसदी वोटिंग हुई।2019 में, बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।करनाल विधानसभा उप-चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 41 फीसदी वोटिंग हुई।
Read also-Sleep Cycle: क्या है स्लीप साइकिल? जानें कैसे 4 घंटे में ही पूरी हो जाती है 8 घंटे की नींद
हरियाणा में लोकसभा चुनाव मैदान में मनोहर लाल, दो केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा सहित कुल 223 उम्मीदवार हैं। इनमें 207 पुरुष और 16 महिलाएं शामिल हैं।करनाल विधानसभा सीट से नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल गर्मी को देखते हुए सभी जिलों में पोलिंग बूथ पर जरूरी चीजों का इंतजाम किया गया है। इसमें ठंडे पानी, कूलर, पंखे और टेंट की व्यवस्था शामिल है।
85 साल और उससे ज्यादा उम्र के वोटरों और दिव्यांग शख्सों की मदद के लिए व्हीलचेयर और शेड की भी व्यवस्था की गई है।मनोहर और सैनी अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले वोट डालने वालों में से थे।वोट डालने से पहले सैनी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक गुरुद्वारे में भी मत्था टेका।हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक जिले में वोट डाला।कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में अपना वोट डाला, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) नेता अभय सिंह चौटाला ने सिरसा जिले में अपने पैतृक गांव में अपना वोट डाला।हरियाणा में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, हिसार जैसी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
