Delhi Baby Care Centre Fire: अभी तो उसने दुनिया भी नहीं देखा था…बेटी को दफनाने के बाद फूट-फूटकर रोया पिता

Delhi Baby Care Center Fire: She had not even seen the world yet...Father cried bitterly after burying his daughter, Delhi Vivek Vihar Fire, Vivek Vihar Baby care centre, Baby care centre Fire, deceased baby father demand justice, Delhi, Delhi News-#delhi, #delhincr, #CrimeStop, #BabyCare, #BabyCareCenter, #fire-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Baby Care Centre Fire: दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई। लापरवाही करने वाले संचालक सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रहे हैं। फिर भी, सुरक्षा नियमों की अनदेखी और लापरवाही के कारण मरने वाले बच्चों के माता-पिता का दर्द लाख कोशिशों के बावजूद कम नहीं हो रहा। सोमवार 27 मई को एक ऐसा व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंचा और रो-रोकर अपनी बेटी से मिलने की मांग करने लगा।

Read Also: Delhi Accident: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दो डीटीसी बसों की टक्कर, 2 लोग घायल

बता दें, रविवार को विवेक विहार बेबी केयर सेंटर के बाहर एक अनजान व्यक्ति अपनी बेटी को याद करके रोने लगा। वह अपनी बच्ची को दफनाकर घर वापस जा रहा था। उसने बताया कि उसकी बेटी केवल बारह दिन की थी। वो रो- रोकर ये बोल रहा था कि उसकी मासूम बेटी ने तो अबी दुनिया भी नहीं देखा था और इस दुनिया को अलविदा कह गई। उसने बताया कि परसों देर रात उसे पता चला कि अस्पताल में आग लग गई है और उसकी बेटी की मौत हो गई है।


शक्स का कहना था कि उसकी बेटी के पेट में कुछ गंदा पानी चला गया था। इसलिए उसे इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी उम्र सिर्फ बारह दिन की थी। वह व्यक्ति रोते हुए अपनी बेटी से मिलने की विनती कर रहा था। वह रोते हुए कहता रहा कि मुझे एक बार अपनी बच्ची से मिलवा दो। वह पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इंसाफ की मांग करता रहा।

Read Also: Weather Update: हाय रे दिल्ली की गर्मी, पारा 48 डिग्री पार, लोगों का हुआ जीना बेहाल

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में सात बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई थी। FIR में पता चला कि मौके पर पांच फटे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। 27 ऑक्सीजन सिलेंडर अंदर और बाहर बिल्डिंग पर मिले। बेबी केयर के मालिक नवीन खींची और उसके साथियों ने अपराध करते हुए नवजात शिशुओं की जान को खतरे में डालकर अस्पताल की सुरक्षा प्रणाली का उचित प्रबंध नहीं किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *