Weather Update: गर्मी ने मचाया हाहाकार, पारा 49 के पार..

Weather Update: Heat created havoc, mercury crossed 49..UP Weather Update, UP ka Mausam, lucknow weather, agra weather, varansi weather, aaj ka mausam , weather forecast today , weather news, #UPNews, #UttarPradesh, #agra, #varanasi, #weather, #WeatherUpdate, #heatwave, #heatstroke, #heat, #IMD, #summer, #mausam, #lucknow, #forecast-youtube-twitter-amazon-google-facebook-totaltv live, total news in hindi

Weather Update: भीषण गर्मी के बीच 30 मई के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है, जबकि दूसरी ओर हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी कुछ इसी ओर संकेत कर रहे हैं।

Read Also: नई तकनीक से संसद की सुरक्षा को बेहतर किया गया है – लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

बता दें, दिन प्रति दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस महिने के अंत में दिन का तापमान 49 या 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई तक उत्तर प्रदेश में गर्मी कम नहीं होगी। तब तक लू का दंश जारी रह सकता है। 29 मई यानी की आज उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे उत्तर प्रदेश में चल सकती हैं। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। रात को भी लू की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 मई को सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री था। वाराणसी में भी 47 डिग्री तापमान रहा। आगरा का तापमान भी 48 डिग्री था।

Read Also: दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा हरियाणा, AAP सरकार की मंत्री ने की दिल्लीवासियों से ये अपील

मौसम विभाग ने कहना है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने वाला है और फिर 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। न्यूनतम तापमान लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरने की उम्मीद है। हालाँकि, मौसम विभाग ने कहा कि 30 मई के बाद से उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर यूपी के कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद जताई है। लोग इस बारिश से तपिश से बच सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *