Lok Sabha Election 2024: काउंटिंग से पहले उत्तराखंड में तैयारियां शुरू

Election Result: Preparations start in Uttarakhand before counting, Uttarakhand Election 2024 Voting , Uttarakhand election news, Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 voting percentage, Uttarakhand Lok sabha election, election commission, Lok Sabha Chunav, Almora Election, Haridwar lok sabha Seat Chunav, Chunav 2024, Uttarakhand Chunav, #uttarakhand, #LokSabhaElection2024, #Election2024, #election, #voting, #VotingPercentage, #BJPGovernment, #Congress, #TMC, #RJD, #AapParty, #NDA, #spa-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Election Result: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चार जून को होने वाली काउंटिंग से पहले राज्य के अलग-एलग हिस्सों में तैयारियां चल रही हैं। उधमसिंह नगर में मंगलवार 28 मई को अधिकारियों की बैठक हुई और जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

Read Also: Delhi Crime: दिल्ली एयरपोर्ट से तीन श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, 1.23 करोड़ का सोना बरामद

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि यहां काउंटिंग के लिए बगवाड़ा, मंडी को केंद्र बनाया गया है और स्ट्रांग रूम वहीं है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अधिकारियों, आब्जर्वरों और माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी अलर्ट जारी कर दी गई है और काउंटिंग के लिए बनी टीम को दो दिन के अंदर ट्रेन कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि हमने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लिया है और भारत निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार टेबल, कुर्सी और उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।


उदयराज सिंह ने बताया कि बगवारा मंडी को मतगणना स्थल बनाया गया है। स्ट्रांग रूम भी यहीं है। उसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं और जो भी मतगणना के लिए स्टाफ की आवश्यक्ता है, मतगणना सहायक की, मतगणना सुपरवाइजर की, माइक्रो आब्जर्वर की, एआरओ हो गया या अन्य जो भी काउंटिंग टीम की जरूरत है, उन सबकी हम लोग कल-पर्सों में ट्रेनिंग करने जा रहे हैं। उनके डयूटी आवर्स जारी हो गए हैं।

Read Also: Delhi: आसमान से बरस रही आग, तापमान पहुंचा 50 के पार

मतगणना एक जो टेबल लगनी है, कुर्सियां लगनी है और कक्षों की व्यवस्था की जानी है। उन सारी व्यवस्थाओं को हम लोगों ने कल देखा है। सारी तैयारियां समय के अनुरूप माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उतराखंड़ के जो निर्देश हैं उसके क्रम में हम वो कर रहे हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *