Delhi Crime: दिल्ली एयरपोर्ट से तीन श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, 1.23 करोड़ का सोना बरामद

Delhi Crime: Three Sri Lankan citizens arrested from Delhi Airport, gold worth Rs 1.23 crore recovered, delhi airport , indira gandhi international airport , igi airport news , delhi airport news , gold smuggling , delhi airport gold smuggling , gold smuggling international racket , 3 sri lankan arrested, #india, #delhi, #DelhiAirport, #indiragandhiinternationalairport, #flight, #shreelanka, #CrimeStop, #GoldSmuggling, #IGI, #policeman, #DelhiPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Crime: देश की राजधानी में स्थित, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे अच्छे हवाई अड्डों में से एक है। यहां एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 9/11 और कांधार प्लेन हाइजेक के बाद सुरक्षा में कई सुधार किए गए हैं। इसका लक्ष्य पूरी तरह से सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करना है। इसके बावजूद, कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही घटना हुई है, जहां तीन श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं।

Read Also: Delhi: आसमान से बरस रही आग, तापमान पहुंचा 50 के पार

राष्ट्रीय राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 1.23 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी करने के आरोप में तीन श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस बड़ी कार्रवाई को सीमा शुल्क विभाग ने बताया है। इन आरोपियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था। रविवार 26 मई को काठमांडू की उड़ान से आए अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। विभाग ने एक बयान में कहा कि यात्री की खोज में 860.38 ग्राम (कुल 55 लाख रुपये) सोना मिला।


कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा कि आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर सोना जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने एक और मामले में कहा कि श्रीलंका के दो अन्य यात्रियों को रविवार को कोलंबो से आने के बाद जांच के लिए रोका गया था। विभाग ने बताया कि उनके सामान की व्यापक जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान 1.06 किलोग्राम सोना मिला। इसकी बाजार कीमत 67.82 लाख रुपये है।

Read Also: Delhi Weather: इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान, गर्मी से बचाव के लिए जू में किए गए खास इंतजाम

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम प्रिवेंटिव टीम ने बहुत अच्छा काम किया। आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभीषण ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी चेलबी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी थी। इस महिला कर्मचारी को आयुषी सिंह नाम दिया गया। आरोप है कि आयुषी ने सोना तस्करों के इशारे पर विदेश में बैठे सोना को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *