CM Kejriwal on PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वे ‘अपने देश को बचाने के लिए’ 100 बार जेल जाने को तैयार हैं।पीटीआई से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह भगत सिंह देश की आजादी के लिए खुशी-खुशी फांसी पर चढ़ गए, उसी तरह अगर देश को बचाना है तो वे भी खुशी-खुशी जेल जाएंगे।
Read Also: Lok Sabha Election 2024: काउंटिंग से पहले उत्तराखंड में तैयारियां शुरू
सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी, ताकि वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकें।केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, ताकि वो लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकें।अपनी चुनावी रैलियों में विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की हालिया टिप्पणियों पर और आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग इस बात से नाराज हैं कि प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं और अपनी रैलियों में ‘अपमानजनक टिप्पणियों’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा मैं दो जून को जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और फक्र है कि मैं अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया, लोग कह रहे हैं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। इनके पास सबूत नहीं है। कहते हैं कि 100 करोड़ रुपये की चोरी हुई, इन्होंने 500 जगहों पर रेड मारी एक भी पैसा नहीं मिला तो वो 100 करोड़ रुपया हवा में गायब थोड़ी हो गया।
Read Also: Delhi SC: CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका खारिज, 2 जून को करना होगा सरेंडर
अभी एक टीवी के इंटरव्यू में प्रधानमंत्री जी से पूछा गया कि प्रधानमंत्री जी केजरीवाल कह रहा है कि आपके पास कोई सबूत नहीं है, आपकी कोई रिकवरी नहीं हुई को आपने उसको क्या गिरफ्तार किया हुआ है? तो प्रधानमंत्री जी ने कुबूल किया कि हां हमारे पास कोई सबूत नहीं है, हमारी कोई रिकवरी नहीं हुई है, वो इसलिए क्योंकि केजरीवाल एक अनुभवी चोर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
