ED News: एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के तहत आने वाला नोएडा का जीआईपी मॉल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने और शॉपिंग करने आते है । ऐसे में ईडी की यह कार्रवाई किसी झटके से कम नहीं ।प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत नोएडा के लोकप्रिय जीआईपी मॉल सहित अन्य जगहों पर मनोरंजन सेवाएं देने वाली एक कंपनी की 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी पर आरोप है कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर 29 और 52-ए में दुकानों/अन्य जगह के आवंटन का वादा करके लगभग 1,500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठा किया है।
Read also-Water Crisis: आतिशी ने जल संकट पर बयां किया दर्द! हरियाणा सरकार को बताया जिम्मेदार-गरमाई सियासत
इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड, इंटरनेशनल रिक्रिएशन और एम्यूजमेंट लिमिटेड (आईआरएएल) की होल्डिंग कंपनी है। हालांकि, उक्त इकाई परियोजना को पूरा करने में “विफल” रही और समय-सीमा खत्म हो गई। उसने कहा कि निवेशकों को मासिक सुनिश्चित रिटर्न (लाभ) का भुगतान नहीं किया गया।बयान में कहा गया कि कंपनी ने “निवेशकों के पैसे हड़प लिए और संबंधित व्यक्तियों/संस्थाओं के पास धन को जमा कर दिया जिसका इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया गया।”
Read also-Odisha: भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा में पटाखों के ढेर में विस्फोट, 20 से ज्यादा लोगो की हालत गंभीर
इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्ति एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल (जीआईपी) नोएडा में 3,93,737.28 वर्ग फुट के बिना बिके वाणिज्यिक स्थान के रूप में है और एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड, रोहिणी के नाम पर 45,966 वर्ग फुट का व्यावसायिक प्लॉट और जयपुर के दौलतपुर गांव तहसील में इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम पर 218 एकड़ भूमि पर पट्टा अधिकार कुर्क किया गया है।यृ आदेश 28 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter