PM Modi Sandesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से एक जून को वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमारा प्रणाम। लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ ही गया। हमरे लिए काशी भक्ति और शक्ति की नगरी है।
Read also-पंचायत सीजन-3 के बनराकस की कहानी…किस कारण किया एडल्ट फिल्म में काम?
ये विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है। संगीत और शास्त्रात की धऱती है। इस नगरी का प्रतिनिधी होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है। मैं इसलिए कहते हैं कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ विकसित भारत के निर्माण का चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है। साथियो, बीते 10 वर्ष में केंद्र सरकार की हर योजना में काशी ने हमारा साथ दिया है।”वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय मौदान में हैं।
Read also-PM मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगाएंगे ध्यान, सुरक्षा के हुए सख्त इंतजाम
प्रधानमंत्री ने दिया संदेश -काशी के हमरे परिवार के लोगन को हमारा प्रणाम। लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ ही गया। हमरे लिए काशी भक्ति और शक्ति की नगरी है। ये विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है। संगीत और शास्त्रात की धऱती है। इस नगरी का प्रतिनिधी होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है। मैं इसलिए कहते हैं कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ विकसित भारत के निर्माण का चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है। साथियो, बीते 10 वर्ष में केंद्र सरकार की हर योजना में काशी ने हमारा साथ दिया है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter