UP: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर से अपना प्रमाण पत्र लिया। अखिलेश यादव के साथ बड़ी संख्या में एसपी समर्थक थे, जिन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से बाहर आने के बाद मीडिया को अपना प्रमाण पत्र दिखाया।
Read Also: विधानसभा चुनाव में BJD को मिली करारी हार, CM नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की, जो कि बीजेपी से चार ज्यादा है। 2019 में एसपी यूपी में सिर्फ पांच सीटें जीतने में कामयाब रही।
Read Also: 52 साल के हुए CM योगी, PM मोदी के साथ ही इन दिग्गज नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बता दें, कन्नौज संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1,70,922 मतों के अंतर से जीत हासिल की। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने जारी की है। कन्नौज में निर्वाचन आयोग के अनुसार, सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव को 6,42,292 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 4,71,370 मत मिले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter