Delhi: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्री एरिया में शनिवार सुबह खाने का सामान वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और छह मजदूर बुरी तरह से जल गए। पुलिस को सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर सूखी मूंग दाल की श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने की खबर मिली थी।
Read Also: तस्वीरों में ऐतिहासिक इमारतों की प्रदर्शनी, हेरिटेज एक्टिविस्ट की 15 साल मेहनत
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे चौदह दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया जिसने आग पर काबू पाया लेकिन आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि इमारत के अंदर से नौ लोगों को बचाया गया और नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
Read Also: एसजीपीसी ने गोल्डन टेंपल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर लगाई रोक
उनमें से तीन की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग किसी पाइपलाइन से गैस रिसाव की वजह से लगी। आग की वजह से कंप्रेसर गर्म होकर फट गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter