आबकारी नीति: मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं, जमानत पर सितंबर में SC करेगा सुनवाई

(अवैस उस्मानी) MANISH SISODIA SC UPDATE- आबकारी नीति में आरोपी मनीष सिसोदिया को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर फिलहाल सुनवाई से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर नियमित जमानत याचिका के साथ सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने ED को मनीष सिसोदिया की नियामित ज़मानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया।। सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर सितंबर के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा। मनीष सिसोदिया ने पत्नी की सेहत का हवाला देकर अंतरिम जमानत की मांग किया था।
आबकारी नीति में आरोपी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी किया कि सिसोदिया की पत्नी लंबे समय से एक ही डॉक्टर के आपस इलाज करा रही हैं अगर उनको फायदा नहीं हो रहा तो डॉक्टर को बदल लेना चहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी मनीष सिसोदिया की पत्नी का स्वास्थ्य सामान्य लग रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के वकील से कहा अभी जो आप बता रहे है वह सामान्य स्थिति है, जो बीमारी उनको है उसमें चलने में दिक्कत रहती है, हम जब नियमित जमानत पर सुनवाई करेंगे तो आपकी अंतरिम ज़मानत पर विचार करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा सिसोदिया की पत्नी की सेहत लगातार खराब हो रही है, उनको चलने के लिए सहायता की ज़रूरत पड़ती है, उनकी देंखने की छमता पर भी असर पड़ा है, सिसोदिया के वकील ने कहा कि सिसोदिया की पत्नी की देखभाल के लिए कोई नहीं है उनका बेटा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। ED की तरफ से ASG राजू ने कहा कि सिसोदिया की पत्नी को इलाज के लिए AIIMS जाना चहिए।

Read also-विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के अलावा इन खूबसूरत गर्ल्स से भी रहा अफेयर

ED की तरफ से ASG राजू ने कहा सिसोदिया पर गंभीर आरोप है, मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज़ भी मिसिंग है। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर CBI और ED मामले में ज़मानत की मांग किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका खरिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *