पुलिस और नामी ड्रग तस्कर के बीच मुठभेड़, बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, फिर…

Crime: Encounter between police and famous drug smuggler, the miscreant opened fire on the police, then...Encounter in kanpur, drug mafia, kanpur police, Kanpur, Inspector, narrowly escapes, shot, accused, Police, #policeman, #criminalcase, #drugfree, #kanpur, #UttarPradesh, #escape, #inspector, #Encounter-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: कानपुर में पुलिस और एक ड्रग तस्कर के बीच शनिवार 8 जून की रात मुठभेड़ हो गई। कानपुर के रेल बाजार इलाके में नारायण टंडन पुल के पास पुलिस के रोकने पर ड्रग तस्कर ने फायरिंग कर दी। दोनों के बीच मुठभेड़ में थाना प्रभारी विजय दर्शन बाल-बाल बचे। दूसरी ओर से पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Read Also: 39 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, जानें कैसे हुईं बॉलीवुड में फेमस?

डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपित पर 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह गांजा और स्मैक की तस्करी करता है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम कमिश्नर की देखरेख में काम कर रही थी। हमारी टीम को उसकी (ड्रग तस्कर) के बारे में जानकारी मिली। जब हमारी टीम ने उसे रोका, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। हमारी टीम ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे वे बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। उसके खिलाफ 25 से ज्यादा मामले हैं और वह स्मैक और गांजा का बड़ा सप्लायर है और एक बड़ा अपराधी है।

Read Also: Kerala: समुद्र में 52 दिनों तक मछली पकड़ने पर रोक, आधी रात से लगेगा प्रतिबंध

घटना के बारे में बतातें हुए डीसीपी श्रवण कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पहले एक लड़के का अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। लड़का अपनी मां का उपचार कर रहा था जब अपहरण हुआ। उसी समय उसे मारपीट और घायल कर छोड़ दिया गया। इस मामले में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करने पर पता चला कि आरोपी बलराम राजपूत एक वरिष्ठ हिस्ट्रीशीटर है। वह शहर का सबसे बड़ा मादक पदार्थों और स्मैक तस्कर है और उसके खिलाफ 25 संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *