जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला किया है। हमला राज्य के बारामूला के क्रेरी में हुआ है जिसमें दो सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस का एक जवान शहीद हुआ है।
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर हमलो के बाद जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की और अब पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खबर है कि आतंकी आस-पास के गांव में छिपे हो सकते हैं।
इससे पहले भी कई बार आतंकी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। हाल में 14 अगस्त को भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया था। ये हमला श्रीनगर के पास नौशेरा में हुआ था जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। ये सभी जवान 15 अगस्त की सुरक्षा के लिए तैनात किये गए थे।
बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। 5 अगस्त 2019 के बाद से आतंकी संगठनों की ओर से घाटी का माहौल खराब करने की लगातार साजिशें रची जा रही हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान से आतंकियों को लगातार भारत में घुसाने की कोशिश की जा रही है जिसके लिए एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग भी की जा रही है। वहीं सीमा पर और पूरे राज्य में जवान भी पूरी तरह से चौकस हैं और पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। भारतीय जवानों के चौकस रहने के कारण भी आतंकी बौखलाए हुए हैं और इसी कारण मनोबल तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है।