केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शनिवार को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Read Also: Ghaziabad: सोशल मीडिया की चकाचौंध की गिरफ्त में आ रहे कानून के रखवाले, 2 दरोगाओं पर गिरी गाज !
इस अवसर पर लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय पर आधारित एक पुस्तिका भेंट की गई।
Read Also: T20 2024: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड से मेरा दिल गर्व से भर गया- शाहरुख खान
राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में 31 मई 1991 को संसद भवन (संविधान सदन) के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन ने किया था।
