CM सैनी की ताबड़तोड़ बैठकें, 6025 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी

Budget 2024-25: CM Saini held rapid meetings, approved budget of Rs 6025 crore, Chandigarh News, Chandigarh News Today, Chandigarh News in Hindi, World class shooting range will be built in Panchkula, 200 electric buses will come to Gurugram, Development News, #chandigarh, #haryana, #HaryanaNews, #panchkula, #CMSaini, #NayabSaini, #budget, #Gurugramnews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Budget 2024-25: बुधवार 10 जुलाई को पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में विकास कार्यों के लिए बजट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूर किया। सीएम ने चारों विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की और विभिन्न परियोजनाओं के लिए लगभग 6025 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया। पंचकूला के लिए 175 करोड़ रुपये, गुरुग्राम के लिए 2887 करोड़ रुपये, फरीदाबाद के लिए 2600 करोड़ रुपये और सोनीपत के लिए 363 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

किन परियोजनाओं की CM सैनी ने दी सौगात?

बता दें, बैठक में निर्धारित हुआ कि प्राधिकरणों द्वारा मुख्यतः सेक्टरों में सीवरेज, पार्क, बरसाती पानी की निकासी, पीने के पानी और बरसाती पानी की निकासी के साथ-साथ शहर के विस्तारित क्षेत्र में नए विकास परियोजनाओं का निर्माण और मरम्मत किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और शहरी स्थानीय निकाय सेक्टरों के अंदर की सड़कों का निर्माण और मरम्मत करेंगे। 2024–2025 के दौरान पंचूकला महानगर विकास प्राधिकरण ने 156.58 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जाएंगे। 13.75 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 32 में एक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी।

Read Also: चड्डी-बनियान गिरोह ने पुलिस पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मियों घायल

200 नई इलेक्ट्रिक बसों को मिली मंजूरी

इसके अलावा, सरकार ने पीएमडीए को 100 करोड़ रुपये भी दिए। वहीं, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव मंजूर किया गया। इससे चार हजार से 14 हजार सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ जाएगी। सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) को विकसित करने की परियोजना की भी बैठक में मंजूरी दी गई। इसके साथ ही गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम की मरम्मत की अनुमति दी गई। 200 नई इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं।

फरीदाबाद में अब जल निकासी समस्याएं होंगी दूर

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में लगभग 2600 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी गई है, जो शहर की पेयजल और जल निकासी की समस्याओं को हल करेगा। इस परियोजना में 22 रैनीवैल, 70 ट्यूबवेल और 8 बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पानी की आपूर्ति करने के लिए अतिरिक्त बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण के साथ-साथ लगभग 500 किमी पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। प्रोजेक्ट को सफाई और पुराने सीवरेज सिस्टम को बदलने के लिए भी मंजूरी मिली है। राजा नाहर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को इसके साथ बढ़ाया जाएगा। पूर्वी फरीदाबाद को पश्चिमी फरीदाबाद से जोड़ने के लिए भी दो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, इसमें कुल 1530 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Read Also: Kedarnath Dham: दिल्ली में बनने जा रहा है केदारनाथ मंदिर, CM धामी ने किया शिलान्यास

सोनीपत 363 करोड़ रुपये की बजट को मिली मंजूरी

सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 363 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया। इसमें जीएमडीए की तर्ज पर एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) की स्थापना, सेक्टर-4 में खेल स्टेडियम का निर्माण, एनएच-44 पर टाउन पार्क/ताऊ देवी लाल पार्क और लेजर वैली पार्क का सौंदर्यीकरण और सुधार सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *