आंध्रप्रदेश: चित्तूर जिले के मिल्क डेरी में अचानक से अमोनिया गैस के रिसाव होने लगा। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को कंट्रोल कर लिया।
आंध्र प्रदेश के पुतालापट्टू निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी कृषि उत्पाद कंपनी की डेयरी में गुरुवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से कम से कम 20 कर्मचारी बीमार पड़ गए, इनमें अधिकतर महिलाएं हैं।
Also Read उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र में पास कराए जाएंगे ये 16 विधेयक !
बता दें कि ये मिल्क डेरी पुतलपट्टू के बंदपल्ली में स्थित है। जानकारी मिली है कि डेरी प्लांट से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया था।
अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है हालत स्थिर सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को कंट्रोल किया गया।
पुतलपट्टू के सब इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि डेरी में अचानक गैस के रिसाव से स्थिति खराब हो गई थी। लेकिन स्थिति अब कंट्रोल में है।
Also Read पूर्व PM राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर विशेष, छत्तीसगढ़ से जुड़ी हैं उनकी ये खास यादें
डेरी में गैस के रिसाव के मामले में टीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा ने चिंता जताते हुए ट्वीट किया है। उनका कहना है कि ‘चित्तूर के डेरी प्लांट से गैस लीक होने का कारण 12 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं, इस हादसे से लगभग 25 लोग प्रभावित हुए हैं, जितने भी लोग इस घटना में प्रभावित हुए हैं उनका बेहतर इलाज किया जाना चाहिए। बता दें, इससे पहले भी आंध्र प्रदेश में गैस लीक की घटना हो चुकी है।
इसी साल 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक हुई थी, जिसके कारण गैस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
