Jammu Bus Accident: जम्मू कश्मीर के ज़ोजिला दर्रे में मंगलवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।हादसा पानीमाथा के पास हुआ।हादसे में घायल 12 साल के बच्चे का अस्पताल में इलाज में जारी है।
Read Also: Haryana: 2 हफ्ते बाद अमित शाह का दूसरा दौरा, क्या है BJP का हैट्रिक प्लान?
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी –जम्मू कश्मीर के जोजिला दर्रे के पास में मंगलवार को एक टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन सैलानियों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा एक बच्चा घायल हुआ है।ये दुर्घटना पानीमाथा के पास हुई। आठ साल के घायल आद्रिता खान को बाहर निकाल लिया गया है। उसे एसकेआईएमएस, सौरा रेफर कर दिया गया है।मृतकों की पहचान चंपक दास (67), तंद्रा दास (44) और मोनालिशा दास (41) के रूप में हुई है।जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ की टीमें ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। शवों को निकाला जा रहा है।
Read Also: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर, 5 तीर्थयात्रियों की मौत
14 जुलाई को भी सड़क हादशा- पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी कहा ये दुर्घटना जोजिला दर्रा के पास पानीमंथा मे हुई ।जब सूमो वाहन के चालक द्वारा वाहन के नियंत्रण खो देने के बाद गाडी गहरी खाई में गिर गई। वाहन सोनमर्ग से जीरो पॉइंट की तरफ जा रहा था तभी कैप्टन मोड़ के पास ये दुर्घटना हुई। इससे पहली भी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक बस के सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा भटयास के पास हुआ, जब एक प्राइवेट मिनी बस भलेसा से थाथरी जा रही थी.
