मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक्शन में आ गई है। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज करने गेस्टहाउस ले गई और पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी सीबीआई की पूछताछ शुरू हो गई है। सीबीआई ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की।
Mumbai: CBI team investigating #SushantSinghRajput case, moves from the office of DCP Zone 9 Abhishek Trimukhe, to Bandra Police station. Some documents also being brought to the Police Station. pic.twitter.com/BNe4lRdQbt
— ANI (@ANI) August 21, 2020
सीबीआई की एक टीम ने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्तावेज ले लिए हैं। सुशांत का फोन भी अब सीबीआई के पास है। एक टीम सुशांत के घर पर डमी टेस्ट की तैयारी कर रही है। घर के कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क कर उसे चाबी लेकर पहुंचने को कहा गया है।
सीबीआई के पास सुशांत के घर का सीसीटीवी फुटेज
इस बीच खबर है कि सीबीआई को सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है। इस फुटेज को फॉरेंसिक टीम को भेजा जाएगा, जो इसकी जांच करेगी। फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं इस फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। तमाम ऐसे आरोप लगे हैं कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, क्योंकि सुशांत के घर एक युवा नेता पहुंचे थे। जाहिर तौर पर सीबीआई के लिए यह फुटेज बहुत मायने रखती है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने कुक नीरज से कई अहम सवाल किए हैं। जैसे:-
- फ्लैटमेट्स के साथ कब से रह रहे थे सुशांत?
- बीते 6 महीने से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था?
- रविवार 14 जून की सुबह और उससे पहले की रात सुशांत का मूड कैसा था?
- सुशांत की लाश को नीचे लेकर कौन आया?
Also Read- Sushant Case: बेटे की संपत्ति पर पिता ने जताया दावा, बोले- इस पर..
- क्या 13 तारीख की रात को घर पर कोई पार्टी हुई थी?
- सुशांत का दरवाजा सुबह किसने खटखटाया था?
- सुशांत का दरवाजा खटखटाने की जरूरत क्यों पड़ी, ऐसा क्यों लगा कि यह जरूरी है?
- सुशांत की लाश को पंखे से नीचे किसने उतारा?
- पीसीआर को किसने कॉल किया?
- जब लाश मिली तो सुशांत के कमरे में कौन-कौन था?
क्यों अहम है नीरज का बयान ?
सीबीआई ने नीरज का बयान सबसे पहले लिया है। जानकारी के मुताबिक सुशांत की मौत के वक्त कुक नीरज भी मौजूद था। माना जा रहा है कि नीरज का बयान काफी अहम है। नीरज ने मीडिया को बताया था कि आखिरी बार सुशांत ने उनसे 1 ग्लास पानी मांगा था। नीरज ने ये भी बताया था कि वह दरवाजा कभी अंदर से बंद नहीं करते थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
