मोहर्रम जुलूस के दौरान गिरी मकान की छत, 1 बच्चे की मौत, 14 घायल

Kannauj Moharram Procession Incident: Roof of house collapsed during Moharram procession, 1 child died, 14 injured, Muharram tazia, kannauj, kannauj news, up news, roof collapsed, one dead, muharram, Kannauj News in Hindi, Latest Kannauj News in Hindi, Kannauj Hindi Samachar, #Muharram, #muharram2024, #Kannauj, #muslim, #tazia, #Ramzan, #UttarPradesh, #policeman, #UPPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Kannauj Moharram Procession Incident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj ) में बुधवार 17 जुलाई की शाम मुहर्रम का जुलूस (Moharram Procession) देखने जुटे लोगों पर मकान की छत गिर गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और 14 घायल होने की खबर आ रही है।

Read Also: 42 साल की हुईं प्रियंका चोपड़ा, “पद्मश्री” से हो चुकी हैं सम्मानित

दरअसल, मोहर्रम के जुलूस में कन्नौज में एक बड़ा हादसा हुआ। जहां महिलाएं और बच्चे जुलूस को देखने के लिए छत पर चढ़े हुए थे। तभी छत का छज्जा अचानक गिर गया। जिससे एक बच्चा घायल हो गया। इस दुर्घटना में चौदह लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही, इस हादसे का प्रत्यक्ष वीडियो सामने आया है।

Read Also: खोवाई में बेटे ने की कुल्हाड़ी से सिर काटकर मां की हत्या

एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि यहां मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था, जिसे देखने के लिए एक घर पर भारी मात्रा में लोग जमा हो गए। भार होने के कारण छत का एक छज्जा गिर गया, जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं और एक बच्चे की मृत्यु हो हुई है। सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है, वहां सबका इलाज किया जा रहा है, वो मेडिकल कॉलेज में एडमिट हैं और उसमें कार्रवाई की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *