Union Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) से पहले हिमाचल प्रदेश के व्यापारियों ने टूरिज्म सेक्टर में सुधार की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश लोगों का फेवरेट हिल स्टेशन है। यहां हर साल बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी टूरिस्ट आते हैं।
Read Also: Weather News: मुंबई और हिमाचल में बनी बारिश आफत, जानें दिल्ली के मौसम का हाल?
बता दें, शिमला होटल और ढाबा एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने पीटीआई वीडियो से कहा कि दुनिया भर से टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं। लेकिन, यहां पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। शिमला फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रवक्ता केसर वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सड़कों के हालात को और बेहतर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही यहां पर पर्याप्त एयरपोर्ट नहीं है। नई एनडीए सरकार का पहला बजट 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।