Kanwar Yatra Nameplate Row: कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट वालें आदेश पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जेडीयू नेता केसी त्यागी के विरोध के बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी भी योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेर लिया है।कांवड़ यात्रा पर CM योगी के आदेश पर जयंत चौधरी ने आपत्ति जताकर नाराजगी जाहिर की और कहा- ‘क्या अब कुर्ते में भी नाम लिखना शुरू कर दें क्या?
योगी सरकार ने जारी किया फरमान- उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा रास्ते पर बने रेस्टोरेंट या भोजनालयों पर उनके मालिकों के नाम लिखने से जुडे आदेश वापस पर रष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने रविवार को कहा कि अब भी समय है इसे वापिस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये यात्रा किसी एक धर्म या जाति से जु़ड़ी नहीं है।उन्होंने कहा कि कांवड़ को कोई नहीं पहचानता, न ही कांवड़ सेवा करने वालों की पहचान धर्म या जाति के आधार पर की जाती है।
Read also-Jammu Kashmir: राजौरी में पहाड़ से गिरी कार… 3 की मौत, 6 घायल
सरकार के आदेश की आलोचना- आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कांवड़ लेकर जाते हैं इनकी सेवा में सभी लोग लगते हैं। न तो कांवड़ लेकर जाने वाला व्यक्ति कोई पहचान करता है जो सेवादार है उनकी वो एक आशीर्वाद की तरह वो प्राप्त करते हैं, ग्रहण करते हैं और चलते हैं अपने काम पर। कोई इस हिसाब से जाति या धर्म के पहचान करके सेवा नहीं लेता और न हीं इस मामले को धर्म-जाति से जोड़ा जाना चाहिए।
Read also-अमेरिकी सेना की गलती भारत पर पड़ी भारी, जम्मू में तेजी से बढ़ता आतंकवाद, सेना आतंकियों के मंसूबे को ऐसी कर रही नाकाम
McDonald’s पर जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान- सब प्रतिष्ठान अपना नाम लिखें भले मालिक कोई और हो सकता है, ब्रांड कुछ और हो सकता है। मैकडॉनल्ड्स क्या लिखेगा? खतौली में बर्गर किंग क्या लिखेगा? पुराने ब्रांड हैं किसी का भी नाम हो सकता हैं एक मालिक नहीं कई मालिक हो सकते हैं, कोई कंपनी का नाम हो सकता है।”मुझे लगता है ज्यादा समझकर फैसला नहीं लिया है। फैसला ले लिया है तब उस पर टिक रहे हैं। कभी-कभी ऐसा हो जाता है सरकार में।