Budget 2024-25: रेल यात्रियों ने की सुरक्षा पर खास ध्यान देने की मांग

Budget 2024-25: Railway passengers demand special attention to safety, budget 2024, budget for railways, train tickets, train fare, vande bharat, railway corridor, budget allocation for railways, trains, #Budget2024, #railway, #railwaystation, #trains-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Budget 2024-25: केंद्रीय बजट से पहले रेलवे यात्री सुरक्षा को लेकर सरकार से विशेष ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। रेलवे यात्रियों ने बार-बार होने वाली रेल हादसे को लेकर कहा कि मौजूदा समय में रेलवे की हालत बेहद गंभीर है।

Read Also: असम के लहरीघाट में आग लगने से महिला की मौत, बच्चा हुआ घायल

यात्रियों का कहना है कि मुझे रेलवे से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। इशके हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं। हम हर दिन यहां-वहां ट्रेन एक्सिडेंट की खबर सुनते हैं। हम जानते हैं कि रेलवे सुरक्षित नहीं है। रेलवे की तुलना में मैं बस या फ्लाइट लेना पंसद करूंगा क्योंकि वो ज्यादा सुरक्षित है। मुझे उम्मीद है कि वो इस साल रेलवे के लिए कुछ अच्छा करेंगे।

Read Also: Budget 2024-25: निर्मला सीतारामन बनाएंगी रिकॉर्ड, सातवां बजट पेश कर रचेंगी इतिहास

वहीं एक दूसरे पैसेंजर पंकज ने टैक्स सिस्टम को लेकर कहा, जो भी टैक्स सिस्टम है, एक सिंगल प्वाइंट ऑफ टैक्स रहना चाहिए। हर चीजों में हमारे टैक्स लगते रहते हैं। अगर हम सर्विस टैक्स दे रहे हैं तो हर चीजों पर टैक्स नहीं होना चाहिए। उससे क्या है कि ईजी-वे हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन मंगलवार को लगातार सातवा केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *