Union Coal Minister Reddy visits Jharkhand :केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को धनबाद के बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।कई विकास परियोजनाओं की वजह से विस्थापित हुए लोगों को टाउनशिप में रहने की जगह दी गई है।केंद्रीय मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि विस्थापन और पुनर्वास से संबंधित मुद्दों को जल्द ही हल किया जाएगा।रेड्डी ने कहा, “भारत सरकार ने वर्षों से बेलगड़िया टाउनशिप बनाने का निर्णय लिया है। हमने कुछ घर बनाए हैं, लोग यहां आकर रहने भी लगे।
Read Also: Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर PM मोदी ने अग्निपथ योजना पर दिया ये बयान
राज्य सरकार को दिया ये निर्देश- जी.किशन रेड्डी आगे बोलते है कि ये योजना बीच में ही रुक गई। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। कोल मंत्रालय, बीसीसीएल इसमें राज्य सरकार को पूरा सहयोग देगा। मैं यहां आया हूं और लोगों से मिल कर यहां की स्थिति देख कर एक रिपोर्ट बनाऊंगा। उसे हम झारखंड सरकार को सौंपेंगे और उनके सहयोग से लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिससे वे समस्याओं से छुटकारा पाएं।”रेड्डी ने बीसीसीएल सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फुटपाथ पर चाय की दुकान पर चाय की चुस्की भी ली।
Read Also: रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने ढाया कहर, 21 जुलाई बना अब तक का सबसे गर्म दिन
बेलगड़िया टाउनशिप का किया दौरा- केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा भारत सरकार ने वर्षों से बेलगड़िया टाउनशिप बनाने का निर्णय लिया है। हमने कुछ घर बनाए हैं, लोग यहां आकर रहने भी लगे। लेकिन ये योजना बीच में ही रुक गई। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। कोल मंत्रालय, बीसीसीएल इसमें राज्य सरकार को पूरा सहयोग देगा। मैं यहां आया हूं और लोगों से मिल कर यहां की स्थिति देख कर एक रिपोर्ट बनाऊंगा। उसे हम झारखंड सरकार को सौंपेंगे और उनके सहयोग से लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिससे वे समस्याओं से छुटकारा पाएं।”