Kejriwal’s life in Danger: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत के बीच उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर विरोध प्रदर्शन कियादिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने मंगलवार को कहा कि उनके पति की जान को तिहाड़ जेल में खतरा है।जंतर मंतर पर विपक्षी गुट इंडिया की रैली में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का मकसद दिल्ली के लोगों के काम को रुकवाना है, क्योंकि मुख्यमंत्री सभी के काम करवाते हैं।
Read also-केरल में दो दिन का शोक घोषित,वायनाड भूस्खलन में अब तक 116 मौत, रेस्क्यू जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत को लेकर सुनीता ने कहा, “अगर शुगर का लेवल 50 से नीचे चला जाता है, तो मरीज कांपना शुरू कर देता है। जब वो घर पर थे तो ऐसा पांच-छह महीने में एक बार होता था और हम उनका शुगर लेवल ठीक करने के लिए कुछ मीठा देते थे। लेकिन, कुछ दिन पहले हमें पता चला कि जेल में उनका शुगर लेवल कई गुना नीचे चला गया है। उनकी जान को खतरा है।”
Read also-संसद में राहुल गांधी के बयान से तिलमिलाए अनुराग ठाकुर, जाति जनगणना पर कही ये बात
सुनीता केजरीवाल ने कहा इनका सिर्फ और सिर्फ एक ही मतलब है, एक ही मकसद है कि कैसे दिल्ली के कामों को रोकना है, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी ना किसी तरह से दिल्ली के लोगों का काम नहीं रुकवाते। वो लड़ाई कर-करके सब काम करवाते हैं दिल्ली के लोगों का। भाजपा की राजनीति,
भाजपा को सात सांंसद दिए हैं दिल्ली के लोगों ने आप इनसे पूछिए दिल्ली के लिए इन भाजपा के सांसदों ने क्या काम किया है? इन लोगों की सिर्फ एक ही राजनीति है नफरत की और काम को रोकने की, लेकिन आपके मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री इन सब बातों से नहीं डरने वाले। वो दिल्ली के लोगों के लिए, वो सभी लोगों के लिए संघर्ष करेंगे।”