लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जाति पूछने के बयान पर आज सदन में जोरदार हंगामा हुआ

अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur : लोकसभा में बजट चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नेता विपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर रखा।चर्चा के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने जमकर हमला बोला।अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी अपनी जाति का पता नहीं, वो आज जाति जनगणना की बात करते हैं।

अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सदन में जबर्दस्त हंगामा हो गया।विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए।पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने हंगामे और शोरगुल के बीच शांति बनाए रखने की अपील की।वही राहुल गांधी ने कहा कि जो भी दलित पिछड़ों की बात करता है, उसे गाली खानी ही पड़ती है।आपको जितनी  गाली देनी है, दीजिए. हम खुशी से लेंगे. जिस तरह से महाभारत में अर्जुन को केवल मछली की आंख दिख रही थी, उसी तरह मुझे केवल जाति जनगणना दिख रही है,हम इसे करवा कर रहेंगे।

Read Also: Uttar Pradesh: राज्य मंत्री असीम अरुण बोले- “अग्निवीरों को पुलिस में वेटेज देने का फैसला फायदेमंद होगा”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है,मुझे इनसल्ट किया है।  लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे माफी नहीं चाहिए।इस बीच अखिलेश यादव ने कहा कि माननीय मंत्री रहे हैं, बड़े दल के नेता हैं। दुर्योधन तक यहां ले आए. इनसे पूछना चाहता हूं, आपने जाति कैसे पूछ ली ये बताएं बस, कैसे पूछोगे जाति, आप जाति नहीं पूछ सकते।वही अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नही लिया था।नेता विपक्ष कैसे जान गए कि मैंने उनका नाम लिया।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री आरजी वन ने कहा था कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं। ये तय करें कि वे सही थे या ये सही हैं। उसको लागू कर दिया होता तो आज ओबीसी के अधिकारी भी ज्यादा होते। इन्होंने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा तक नहीं दिया। मोदीजी ने दिया।अनुराग ठाकुर ने तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू का बयान याद दिलाया और कहा कि आप माफी मांगोगे कि नहीं इसके लिए।मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन कोई क्यों खड़ा हुआ।

Read Also: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिक्किम के नव नियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को नई दिल्ली में दी बधाई

अल्पसंख्यक के रूप में किसी को राष्ट्रपति बनाया गया तो कलाम जी को वाजपेयी जी के नेतृत्व में बनाया गया।रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया तो मोदीजी की सरकार में, एसटी महिला को बनाया गया तो मुर्मू जी को बनाया गया। एमएसपी की बात करते हैं, कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या की।गए क्या आप उनसे मिलने के लिए। ओबीसी के लिए ओबीसी का कोटा खत्म करके मुस्लिम आरक्षण की कोई बात करता है तो आपकी कर्नाटक की सरकारें करती हैं।अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि अग्निवीर को लेकर अखिलेश यादव ने मेरा नाम लेकर कहा है।चार परमवीर चक्र विजेता हुए जिनमें दो हमारे हिमाचल से हुए है। अग्निवीर योजना में नौकरी की सौ फीसदी गारंटी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *