ग्रेटर नोएडा । (रिपोर्ट- ताहिर सैफी) ग्रेटर नोएडा में सुकून और शांति वाले इलाके भी अब बदमाशों के अड्डे बनते जा रहे हैं। शांति की तलाश में प्रकृति के बीच में जाने और सुखद तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने वाले लोग अब अपराधियों का निशाना बन रहे हैं। जी हां ऐसा ही एक मामला रविवार शाम को सामने आया। धनौरी वेटलैंड में पक्षियों की मनोहर तस्वीरें उतारने गए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का लाखों का कैमरा कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया और फोटोग्राफर के साथ मारपीट भी की, वह चोटिल हो गया है।
रविवार को दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित धनौरी वेटलैंड में शांति के बीच मेहमान पक्षियों की तस्वीरें उतारने गए श्याम बाघरा नामक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का लाखों का कैमरा और लेंस आदि कुछ सामान बदमाशों ने लूट लिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की, जिसकी वजह से वह चोटिल हो गया है। फोटोग्राफर की कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकार्ड हो गई है। दनकौर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें, गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित दनकौर थाना क्षेत्र में धनौरी वेटलैंड है। जहां दुनियाभर से पक्षी शांति के लिए आते हैं। प्रकृति के बीच वे अपनी खुशियां बांटते हैं और कुछ दिन यहां बिताते हैं। इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करने के शौकीन अक्सर वहां जाते हैं। रविवार को भी वाइल्ड लाइफ कैमरा मैन श्याम बाघरा वहां की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने गए थे। वे अपनी कार खड़ी कर जैसे ही तस्वीरें उतारने लगे, तभी हथियारों से लैस एक बाइक पर तीन बदमाश वहां आ गए और उनसे कैमरा छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर हमला कर श्याम बाघरा को जख्मी कर दिया। लूटे गए कैमरे की कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है।
श्याम बाघरा ने वारदात की जानकारी सबसे पहले ट्वीट कर यूपी के डीजीपी और फिर नोएडा पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। लूट और मारपीट की घटना फोटोग्राफर श्याम बाघरा की कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया है कि फोटोग्राफर से लूट के संबंध में थाना दनकौर पुलिस ने तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
