Bhaker’s coach Jaspal Rana: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने अपने खेल से करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। 22 साल की मनु किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।मनु भाकर के पास शनिवार को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतकर हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो ऐसा करने से चूक गईं। स्टार भारतीय महिला शूटर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए मेडल मिस कर गई।
Read Also: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को करेंगी RBI के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित
पीटीआई वीडियो से भाकर के कोच जसपाल राणा ने कहा, “ये एक बहुत अच्छा (अभियान) था। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। मैं नतीजे से बहुत खुश हूं।”पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 10 मीटर पिस्टल सिंगल इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज और फिर मिक्सड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। मनु भाकर किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं।
25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा ‘पदक’ जीतने से चूकीं मनु भाकर
आपको बता दें, भारत की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली थी। शनिवार को प्रतियोगिता खेलने उतरी मनु तीसरे स्थान के लिए शूट-ऑफ में 3 निशाने चूक गईं, जिसके कारण वह स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं। इसके चलते मनु तीसरा ‘पदक’ जीतने से चूक गईं। इस इवेंट में वह काफी देर तक दूसरे नंबर पर रहीं। उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था।
Read Also: Weather Update Today: दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बदरा! मौसम विभाग ने जारी किया
मनु ने Paris Olympic फाइनल में 28 अंक बनाए, जबकि कांस्य पदक विजेता हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 अंक बनाए। कोरियाई निशानेबाज यंग जिन ने 37 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस की कैमिली को रजत मिला। उन्होंने भी 37 अंक बनाए, लेकिन स्वर्ण के लिए शूट-ऑफ में वह सिर्फ एक ही निशाना लगा सकीं। इसके दूसरी ओर तीरंदाजी के महिला व्यक्तिगत वर्ग में दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter